छठ महापर्व का आज, 20 नवंबर को चौथा और अंतिम दिन है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर व्रतियों की भारी भीड़ है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. इस खास अवसर पर आप भी अपनों को खास संदेश भेजकर छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> बरसे हम सब पर छठी मैया का आशीर्वाद
मुबारक हो सबको छठ पूजा का त्योहार!
> मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!
> हर तरफ बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार
Happy Chhath Puja 2023!
> सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार
किरणों से भर जाएं आपका घर संसार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!
Happy Chhath Puja
> कदुआ के भात से व्रत की होती है शुरुआत,
खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,
सूर्य देव और छठी मइया का बना रहे आशीर्वाद
Happy Chhath 2023!
> जब चिड़िया बाग में चहचहाती है,
छठ मैया तब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां भर जाती है,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
> सभी इच्छाएं पूरी हों और आप नई ऊंचाई पर पहुंचें
सूर्यदेव की कृपा बनी रहे
छठ पूजा की शुभकामनाएं!
First appeared on www.aajtak.in