Let’s travel together.

UP B.ed Counseling 2023 Date Update: काउंसलिंग डेट में हुआ बदलाव, अब इस डेट को होगा

0

UP B.ed Counseling 2023 Date Update: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून को किया गया जिनके परिणाम 30 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ एवं उत्तर कुंजी मिलान करने का अंतिम डेट 6 जुलाई निर्धारित किया गया।

ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी बीएड काउंसलिंग डेट को 10 जुलाई को निर्धारित किया गया था लेकिन अभी तक कई यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्षीय स्नातक परिणाम जारी नहीं हो पाया जिसके कारण काउंसलिंग डेट में बदलाव कर दिया गया।

UP B.ed Counseling 2023 Date Update
UP B.ed Counseling 2023 Date Update: काउंसलिंग डेट में हुआ बदलाव अब इस डेट को होगा

आइए जानते हैं यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के काउंसलिंग कब आयोजित की जाएंगी क्योंकि इन दिनों काउंसलिंग डेट को लेकर सुर्खियों का विषय बना हुआ है अक्सर सभी उम्मीदवार नई डेट के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं जो कि इस पोस्ट की मदद से पूरी विस्तृत जानकारी दी गई है इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

UP B.ed Counseling 2023 Date Update: Overview

Post Name UP B.ed Counseling 2023 Date Update
Category Update Date
Session 2023-24
Exam date 15-06-2023
Result Declared 30/06/2023
Counseling Date July Last week
Official Website https://bujhansi.ac.in

UP B.ed Counseling 2023 Date Update: ताजा खबर

यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 की डेट मे बदलाव होने का मुख्य कारण है प्रदेश के 3 विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षाएं ना हो पाने के चलते B.Ed की काउंसलिंग सोमवार से शुरू नहीं हो पाई जिसके कारण विश्व विद्यालय की तरफ से काउंसलिंग को स्थगित कर दी है B.Ed प्रवेश परीक्षा के परिणाम 30 जून को जारी किया गया।

जबकि 10 जुलाई से B.Ed कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू होनी थी इसके लिए प्रदेश भर में संचालित 16 विश्वविद्यालयों से परीक्षा संबंधित जानकारी मांगी गई थी जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या एवं लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की अंतिम वर्षीय परीक्षाएं अब तक नहीं हो पाई कुछ विश्वविद्यालयों में अभी परीक्षाएं चल रही हैं जिसके चलते B.Ed की काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है।

यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 कब होगी?

यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 डेट को निर्धारित करने के बाद कुछ विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ना हो पाने के कारण काउंसलिंग डेट में अचानक बदलाव कर दिया गया है ऐसे में लगातार सभी उम्मीदवारों के द्वारा गूगल पर सर्च किया जा रहा है कि यूपी B.Ed का काउंसलिंग कब होगा? यूपी बीएड काउंसलिंग डेट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हो सकता है।

Up B.Ed Counseling Process 2023: बीएड काउंसलिंग आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

UP B.ed Counseling 2023 Date Update: लिंक

Up B.Ed Counselling Date 2023: इस डेट से काउंसलिंग शुरू, ऐसे मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज

यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 कब से प्रारंभ होगी?

यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 की डेट अभी तक ऑफिशियल रूप से https://bujhansi.ac.in निर्धारित नहीं की गई है।

यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।

The post UP B.ed Counseling 2023 Date Update: काउंसलिंग डेट में हुआ बदलाव, अब इस डेट को होगा appeared first on www.topsetak.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.