Let’s travel together.

Up B.Ed Counseling Process 2023: बीएड काउंसलिंग आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस @bujhansi.ac.in

0

Up B.Ed Counseling Process 2023: जैसा की आप सभी को पता होगा उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 15 जून को किया गया है जिनके परिणाम 30 जून को जारी किया गया रिजल्ट को चेक किए सभी उम्मीदवार काउंसलिंग के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि B.Ed की काउंसलिंग कई चरणों में आयोजित की जाती है जिसका डेट जारी हो चुका है।

जैसा की आप सभी को पता होगा यूपी B.Ed काउंसलिंग को लेकर इन दिनों सुर्खियों का विषय बना हुआ है अक्सर सभी उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि काउंसलिंग कैसे होता है काउंसलिंग के दौरान किन बातों का ध्यान देना चाहिए क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है इन सभी बिंदुओं के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए।

Up B.Ed Counseling Process 2023
Up B.Ed Counseling Process 2023: बीएड काउंसलिंग आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा जुलाई से आयोजित की जा रही है काउंसलिंग प्रोसेस से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है जोकि इस पोस्ट की मदद से पूरी जानकारी दी गई है इसे अंत तक जरूर पढ़ें यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 से जुड़ी नवीनतम अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Up B.Ed Counseling Process 2023: Overview

आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी
Exam Name उत्तर प्रदेश B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा
Article Up B.Ed Counseling Process 2023:
Category Counseling Process
Session 2023-24
Exam date 15/06/2023
Up B.Ed Result Declared 30/06/2023
Up B.Ed Counseling Date August 1st Week
Official website https://bujhansi.ac.in

Up B.Ed Counseling Process 2023

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के काउंसलिंग जुलाई से सुनिश्चित किया गया है इस बार कई चरणों में उत्तर प्रदेश B.Ed की काउंसलिंग होगी पहले चरण की काउंसलिंग आज से शुरू होगी अक्सर ज्यादातर उम्मीदवारों के अच्छे अंक आने पर भी गवर्नमेंट कॉलेज नहीं ले पाते हैं जिसका मुख्य कारण आधी अधूरी जानकारी होना, इसलिए काउंसलिंग से पहले पूरा प्रोसेस के बारे में जानना बेहद जरूरी है काउंसलिंग के दौरान आप सभी को निम्न बिंदुओं के बारे में ध्यान देना जरूरी है जिसके बारे में क्रम से बताया गया है।

  1. Registration
  2. Choice Filling
  3. Allotment
  4. Seat Confirmation
  5. Documents Verification
  6. Final Admission

Up B.Ed Counseling Registration 2023

यूपी B.Ed काउंसलिंग पहले चरण में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग से संबंधित रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिंक इसी पोस्ट में नीचे टेबल की मदद से दिया गया है उस पर क्लिक करके डायरेक्ट वहां से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन के समय ₹5000+750₹ ठीक लगता है जो की एडमिशन फीस होता है।

Choice Filling क्या है?

अतः सभी उम्मीदवारों के एक ही प्रश्न होता है चॉइस फिलिंग क्या है तो आप सभी को पता होना चाहिए चॉइस फिलिंग के माध्यम से अपने कॉलेज को सिलेक्ट कर सकते हैं इसमें रैंक पर निर्भर नहीं करता जिनके कम रैंक हैं या अच्छे रैंक हैं सभी को वरीयता के आधार पर जितना कॉलेज चाहे उतना सिलेक्ट कर सकते हैं।

Allotment क्या होता है?

ज्यादातर लोगों के एक ही प्रश्न होते हैं अलॉटमेंट शब्द क्या है तो आप सभी को जानकारी होना चाहिए एलॉटमेंट का मतलब है कॉलेज मिलना आपको जब कॉलेज मिल जाता है तो जो कॉलेज का फीस होता है उसे जमा करना पड़ेगा जैसे कि 5000 रजिस्ट्रेशन के वक्त फीस जमा किए थे उस फीस में 5000 कम हो जाता है अगर आपका पैसा बढ़ता है तो आपके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा इसलिए रजिस्ट्रेशन के वक्त बैंक विवरण लिया जाता है।

Seat Confirmation के बारे में

गवर्नमेंट कॉलेज मिलने पर सीट कंफर्मेशन होता है जिसमें पता चल जाता है कि आपको कॉलेज मिल चुका है फिर जो फीस बकाया होता है जैसे आपके कॉलेज में 10,000 फीस है तो पहले से ₹5000 जमा कर दिए हैं बाकी ₹5000 और जमा करना पड़ेगा। फिर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फार्म आवेदन करते समय डिग्रियां लगाए थे सभी के दस्तावेज ले जाना जरूरी होता है इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अंततः आपका फाइनल एडमिशन हो जाता है।

Up B.Ed Counseling 2023: Link

यूपी B.Ed की काउंसलिंग कब से प्रारंभ होगी?

यूपी B.Ed की काउंसलिंग August 1st Week से प्रारंभ होगी।

यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।

The post Up B.Ed Counseling Process 2023: बीएड काउंसलिंग आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस @bujhansi.ac.in appeared first on www.topsetak.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.