Up B.Ed Counselling Date 2023: इस डेट से काउंसलिंग शुरू, ऐसे मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज @bujhansi.ac.in
Up B.Ed Counselling Date 2023: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा आयोजित 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून 2023 को किया गया जिनमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए जिनके रिजल्ट 30 जून को आधिकारिक रूप से घोषित किया गया रिजल्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होना जरूरी है।
अक्सर आधी अधूरी जानकारी होने की वजह से काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत कॉलेज को लॉक कर देते हैं जिससे उनके अच्छे अंक आने के बाद भी उनको गवर्नमेंट अच्छा कॉलेज नहीं मिल पाता है लेकिन आप सभी को इस बार कुछ विशेष रूप से बातों को ध्यान देने की जरूरत है जिसके बारे में क्रम से पूरी जानकारी दी गई है।

उत्तर प्रदेश राज्य में B.Ed करने के लिए 2510 कॉलेज हैं जिनमें सीट 2 लाख 53 हजार है, इनमें 117 राजकीय अनुदानित महाविद्यालयों में 7800 सीटें जबकि स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित 2393 कॉलेज में 2,45,220 सीटों पर एडमिशन इस बार दिया जाएगा यूपी B.Ed काउंसलिंग जुलाई 2023 से प्रस्तावित है।
Up B.Ed Counselling Date 2023: Overview
परीक्षा का आयोजन | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी |
Session | 2023 |
Exam name | Up B.Ed |
Examination | Entrance Exam |
Up B.Ed Counselling Date 2023 | Update soon |
Category | Up B.Ed Counselling |
Official Website | https://bujhansi.ac.in |
Up B.Ed Counselling Date 2023: जानिए शेड्यूल
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के परिणाम 30 जून दिन शुक्रवार को जारी किया गया उत्तर कुंजी मिलान करने का अंतिम डेट 6 जुलाई निर्धारित की गई है इस बार 90 फ़ीसदी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए परीक्षाओं के रिजल्ट में कुल 422871 उम्मीदवारों के रैंक जारी की गई जिसने कला वर्ग के 243710 अभ्यार्थी, विज्ञान वर्ग के 146966 अभ्यर्थी, वाणिज्य वर्ग के 26489 उम्मीदवार व कृषि वर्ग के 5706 उम्मीदवार शामिल हुए
ऐसे में इन दिनों परीक्षा को दिए सभी उम्मीदवार काउंसलिंग डेट को लेकर जानने का प्रयास कर रहे हैं जो कि सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ है यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के काउंसलिंग कई चरणों में आयोजित की जाएगी पहले चरण की काउंसलिंग 10 जुलाई 2023 से डेट निर्धारित की गई है।
यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 | तिथियां |
काउंसलिंग प्रारंभ तिथि | August 1st Week |
काउंसलिंग समाप्त होने की तिथि | ————— |
काउंसलिंग से पहले इन यूनिवर्सिटी के बारे में जाने
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ
- डॉक्टर राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी अयोध्या
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
- संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर
- साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर
- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी
- प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज
- सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु
- जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया
- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ
- राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़
- गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा
- मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर
- महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, आजमगढ़
Up B.Ed Counselling Fees
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों के द्वारा भुगतान की गई फीस के विवरण नीचे तालिका में दर्शाया गया है-
Particulars | Up B.Ed Counselling Fees |
Up B.Ed Counselling Registration Fees | ₹750 |
Advance Fees For Appearing in Counselling | ₹5,000 |
Documents Required For Up B.Ed Counselling 2023
यूपी B.Ed काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है क्रम से दिया गया है-
- एप्लीकेशन फार्म
- एडमिट कार्ड
- एलॉटमेंट लेटर
- यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम स्कोर कार्ड
- हाई स्कूल सर्टिफिकेट
- इंटर सर्टिफिकेट
- आईडी प्रूफ
- हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- फीस रिसीविंग
यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के आधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर दिए गए B.Ed ऐडमिशन काउंसलिंग वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- काउंसलिंग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
- काउंसलिंग से संबंधित फीस को भुगतान करें।
- कॉलेज को चयन करके अंतिम चरण में लॉक करें।
- उम्मीद है B.ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर लिए होंगे।
Up B.Ed Counselling Date 2023: FAQ’s
यूपी B.Ed की काउंसलिंग कब से प्रारंभ होगी?
यूपी B.Ed की काउंसलिंग 10 जुलाई से प्रारंभ होगी।
यूपी B.Ed की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटइट https://bujhansi.ac.in पर जाएं काउंसलिंग से संबंधित समस्त जानकारियां को दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
The post Up B.Ed Counselling Date 2023: इस डेट से काउंसलिंग शुरू, ऐसे मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज @bujhansi.ac.in appeared first on www.topsetak.com