Let’s travel together.

UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023: इतने नंबर पर सरकारी कॉलेज, रिजल्ट होगी इस डेट को जारी @bujhansi.ac.in

0

UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश B.Ed एंट्रेंस परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुआ जबकि अंतिम डेट 15 अप्रैल 2023 तक निर्धारित की गई यूपी B.Ed की परीक्षा 15 जून को हुआ, परीक्षा में शामिल उम्मीदवार UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023, रिजल्ट, एवं काउंसलिंग डेट इत्यादि जैसे बिंदुओं के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं जो कि इस पोस्ट की मदद से पूरी जानकारी दी गई है।

यूपी B.Ed प्रवेश परीक्षा 2023 में लाखों उम्मीदवार आवेदन कीजिए ऐसे में सभी लोगों का सपना होता है गवर्नमेंट कॉलेज पाकर B.Ed करना क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस होता है जबकि सरकारी कॉलेज में बिल्कुल निशुल्क B.Ed होता है बढ़ते कंपटीशन का स्तर देखते हुए पिछले वर्ष के अपेक्षा इस बार ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023
UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023: इतने नंबर पर सरकारी कॉलेज, रिजल्ट होगी इस डेट को जारी

ऐसे में ज्यादातर उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि इस बार कितना कटऑफ जाएगा क्योंकि कटऑफ से अंदाजा लग जाता है कि क्या सरकारी कॉलेज मिलेगा या नहीं B.Ed रिजल्ट जून महीने के आखरी सप्ताह में जारी की जाएगी एवं काउंसलिंग जुलाई महीने के पहले सप्ताह से शुरू होगी B.Ed की काउंसलिंग कई चरणों में होते है अच्छे रैंक के साथ-साथ अच्छा अंक लाने पर सरकारी कॉलेज मिलता है।

UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023: Overview

Conducted By बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (झांसी)
Post Name UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023
Category Cut Off Marks
Exam Name UP B.Ed Combined Entrance Exam 2023
Exam Date 15/06/2023
Result Declared Date Last June
Duration 2 Years
Counseling Begin July 2023
Official Website https://bujhansi.ac.in

UP B.Ed JEE 2023

उत्तर प्रदेश B.Ed प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम योग्यता 50% होती है रैंक एवं अच्छे अंक पर निर्भर करता है कि कौन सा कॉलेज मिलेगा वैसे तो इस बार 200 से अधिक B.Ed कॉलेज में एडमिशन के लिए सभी उम्मीदवारों के पास चुनने के विकल्प होंगे।

बुंदेलखंड झांसी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट इसी महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है रिजल्ट जारी होने के ठीक तुरंत बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होंगी ज्यादातर उम्मीदवारों को काउंसलिंग से जुड़ी सही जानकारी ना होने की वजह से सरकारी कॉलेज पाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लेना चाहिए उस ग्रुप के माध्यम से काउंसलिंग या अन्य प्रक्रियाओं से जुड़ी पूरी जानकारी को अपडेट किया जाता है।

UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023

यूपी B.Ed एग्जाम 2023 में सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी पेपर 1 के संभावित कट ऑफ के बारे में नीचे तालिका में दर्शाया गया है-

Session अंक Expected Cut Off
सामान्य ज्ञान 100 57-68
भाषा (हिंदी / अंग्रेजी) 100 54-62
Total 200 111-130
  • जबकि दूसरे पेपर में भी 200 अंक होते हैं नीचे सारणी में अपेक्षित कट ऑफ दिया गया है-
Session अंक Expected Cut Off
सामान्य योग्यता परीक्षा 100 41-59
विषय-विशिष्ट क्षमता 100 57-60
Total 200 98-119

Government College Expected Cut Off

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 सरकारी कॉलेज पाने के लिए संभावित कटऑफ के बारे में नीचे आंकड़ों की मदद से दर्शाया गया है जिससे अंदाजा लगा सकते हैं सभी कैटेगरी के कितने अंकों पर कट ऑफ जा सकता है-

College Name General OBC SC ST
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर 256-365 230-350 120-255 121-234
केएन सरकार। पीजी कॉलेज, भदोही 210-330 210-320 92-198 87-188
सरकार रजा पीजी कॉलेज, रामपुर 225-358 205-315 101-210 98-198
महाराणा प्रताप सरकार डिग्री कॉलेज, हरदोई 180-321 200-310 87-178 54-155
शहीद मंगल पांडे सरकार। गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मेरठ 101-310 195-305 66-133 56-121

UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023: FAQ’s

यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2023 कब जारी होगी?

यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2023 जून महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी की जाए सकती है।

यूपी बीएड जेईई 2023 के कोर्स कितने वर्ष का होता है?

यूपी बीएड जेईई 2023 के कोर्स 2 वर्ष का होता है।

The post UP B.Ed JEE Expected Cut Off 2023: इतने नंबर पर सरकारी कॉलेज, रिजल्ट होगी इस डेट को जारी @bujhansi.ac.in appeared first on www.topsetak.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.